घर से निकलते ही

कभी मजबूरी तो कभी ज़रुरत। हम में से बहुत से लोगों को घर छोड़ के बाहर रहना पड़ा। कुछ पंक्तियाँ हैं उसी अनुभव के बारे में – घर से निकलते ही

घर से जब पहली बार निकला था,
तो थोड़ा सरल थोड़ा नादान था।
आदत थी सब हाथ में मिल जाने की,
माँ के तुरंत बनाए गरम आलू पराठे खाने की।

जब तक अपने शहर मे था, तो वही मेरी दुनिया थी,
पता नहीं था की मेरी वाली से बहुत बड़ी असल दुनिया थी।

पता तो था ही की एक दिन जाना होगा,
बाहर जा के पढ़ना और फिर पैसे कमाना होगा,
लेकिन कभी बैठ के सोचा न था,
की कैसे होंगे बाहर के लोग और कैसा वो ज़माना होगा।

बताया ना, थोड़ा नादान था,
बुरे लोगो से अनजान था,
सब सीधे साधे से ही थे आसपास,
और वही कुछ गिने चुने ही थे मेरे ख़ास।

खैर, वो समय आ गया,
घर छोड़ने का,
सुविधा की ज़ंजीर तोड़ने का।

कॉलेज में हुआ दाखिला,
उस समय तो सब अच्छा लगा,
लग रहा था घूमने जा रहा हूँ,
पूछना ही भूल गया, की वापिस कब आ रहा हूँ?

माँ आँसू रोक ना पाई,
बार बार आँसू पोछ के गले लगाई।
पापा मन ही मन उदास थे,
सीने में भारी-पन था, और आँखों में नमी,
बोले, बस अच्छे से पढ़ना, किसी चीज़ की नहीं होगी कमी।

वो समय कट ही नहीं रहा था,
रेलवे स्टेशन तक पहुंचना,
ट्रैन से दुसरे शहर जाना,
वहां हॉस्टल में सामान खोल के अलमारी में लगाना,
सोच रहा था वापिस घर जाने का क्या बनाऊं बहाना।

मेरी ही तरह और भी थे वहां,
थोड़े अनजान, थोड़े नादान,
फिर सब जल्द ही दोस्त बन गए,
और शुरू के दिन सब की कहानिया सुन के ही कट गए।

हॉस्टल के बारे में तो लिख ही चुका हूँ मैं पहले,
तो वापिस ना दोहराऊंगा
,
अगली कविता में कॉलेज के बाद अकेले रहने के,
अनुभव से आपको मिलवाऊंगा।

आशा करता हूँ आपको ये कविता पसंद आई होगी।

मेरे बाकी लेख पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें – https://www.vedantkhandelwal.in/blog/
यूट्यूब चैनल के लिए यहाँ क्लिक करें – https://www.youtube.com/c/vedantkhandelwal


Categories:

5 Responses

  1. Gaurang says:

    Bhut acchi poem hai chachu😍🤩.

  2. Megha says:

    O my god!!!! It’s too emotional… Mai kbhi hostel nhi gyi, bt I think sasural or hostel same feeling hi dete hai… Pehle accha nhi lgta, fir jb smjh aata hai, no options left, to wahi accha lgne lgta hai.🤭.. Very very touchy and full of love and emotions….❤️

  3. Pallavi says:

    Beautifully quoted❤️

  4. Eugenegaurl says:

    body to body massage woman

    Good day .

    Top craftsmen at the present time worth its weight in gold , in this regard prices for Thai massage in Manhattan Beach rather expensive . In our SPA you can find out all the beauty useful procedure practically for nothing .

    Relaxing massage of the whole body positive affects all without exception systems and organs our body:

    o Muscles and Joints – improved mobility , you will recover faster after a visual load, elimination of lactic acid and recovery from exercise
    o Skin – activates flow blood, occurs saturation oxygen
    o Vessels – getting rid of edema , normalizing the cardiovascular system and relieving anemia
    o Nervous system – improve mood , headaches go away , improve health, relief from headaches and spasms , relieve nervous tension and improve well-being .
    Swedish massage more important in case losing weight and getting rid of c ellulite.
    The Luxurious Classic massage in Ditmars waiting customer here.

    o Impressive variety options massage techniques
    o Sessions Hardware – vibration full body massage from 1 hour
    Offer all of you , visit the site and learn all methods of massage personally.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives
Follow by Email
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram